Samas MCQ Class 10 With Answers: समास बहुविकल्पीय प्रश्न – हिंदी व्याकरण Quiz

Samas MCQ class 10 online Test: समास शब्दों के आपसी संबंध को प्रकट करने का कार्य करता है और भाषा को अधिक सुंदर, सुविधाजनक और सुगम बनाता है। समास शब्दों का उपयोग भाषा को संक्षेपित और प्रभावी बनाता है।

Samas MCQ Class 10

समास भाषा का एक महत्वपूर्ण घटक होता है जो शब्दों को एक साथ जोड़कर उनका अर्थ प्रकट करता है। समास के बिना, हमारी भाषा अधूरी होती और संक्षेपण की कमी होती।

Q.1 ‘पर्णकुटी’ शब्द का समास है-

(a) तत्पुरुष

(b) द्वन्द्व

(c) कर्मधारय

(d) बहुव्रीहि

उत्तर : (a) पर्णकुटी शब्द में ‘तत्पुरुष समास’ है। इसका विग्रह होगा ‘पत्तों की कुटी’ । अतः यहाँ तत्पुरुष समास होगा। समास का अर्थ संक्षेप होता है। कम से कम शब्दों में अधिक से अधिक अर्थ प्रकट करना समास का मुख्य प्रयोजन है। समास में कम से कम दो पदों का योग होता है।

Q.2 ‘ध्यानमग्न’ में कौन सा समास है?

(a) अव्ययीभाव

(b) कर्मधारय

(c) तत्पुरुष

(d) बहुव्रीहि

उत्तर : (c) ‘ध्यानमग्न’ में तत्पुरुष समास होगा। इसका विग्रह होगा ‘ध्यान में मग्न’ इस प्रकार यह अधिकरण कारक तत्पुरुष समास है।

Q.3 ‘गिरिधारी’ में कौन सा समास है?

(a) तत्पुरुष

(b) अव्ययीभाव

(c) कर्मधारय

(d) बहुव्रीहि

उत्तर : (d) गिरिधारी में बहुव्रीहि समास है, जिसका विग्रह होगा गिरि को धारण करने वाला अर्थात् कृष्ण’ । बहुव्रीहि समास के अन्य उदाहरण- दशानन, पंचानन, लम्बोदर, पंकज आदि हैं।

Q.4 ‘लंबोदर’ उदाहरण है?

(a) बहुव्रीहि समास का

(b) द्वन्द्व समास का

(c) द्विगु समास का

(d) कर्मधारय समास का

उत्तर : (a) जहाँ अनेक पद होते हुए भी अन्य पद प्रधान होता है वहां बहुव्रीहि समास होता है अर्थात् जहाँ दो या दो से अधिक पद मिलकर किसी अन्य पद का बोध करातें हैं, वहाँ बहुव्रीहि समास होता है यहाँ लम्बोदर का अर्थ है – लम्बा है उदर जिसका अर्थात् गणेश ।

Q.5 कौन सा शब्द बहुव्रीहि समास के अन्तर्गत आता है?

(a) वीणापाणि

(b) दुमाता

(c) लालपीला

(d) विद्याभ्यास

उत्तर : (a) ‘वीणापाणि’ शब्द में ‘बहुव्रीहि समास’ है। जब दो शब्द मिलाकर किसी तीसरे शब्द का विशेषण बन जाए तो उसे बहुव्रीहि समास कहते हैं। इसमें ‘वीणापाणि’ का अर्थ है – वीणा है हाथ में जिसके अर्थात् ‘सरस्वती’। ‘दुमाता’ शब्द में ‘द्विगु समास’ ‘लाल पीला’ शब्द में द्वन्द्व समास तथा ‘विद्याभ्यास’ में तत्पुरुष समास है। ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *