समास MCQ Class 9: कक्षा 9 हिंदी व्याकरण Samas Quiz

Samas MCQ Class 9 Online Test: अगर आप कक्षा 9 के विद्यार्थी हैं और हिंदी व्याकरण के प्रति अपनी रुचि को और भी मजबूत करना चाहते हैं, तो हमारा “कक्षा 9 हिंदी व्याकरण Samas Quiz” आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Samas Quiz

हम सभी जानते हैं कि हिंदी भाषा के व्याकरण में “समास” एक महत्वपूर्ण टॉपिक होता है, और यह विशेष रूप से कक्षा 9 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण होता है।

इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको “समास MCQ Class 9” के बारे में बताएंगे और फिर हम एक फ़ास्ट-पेस, इंटरेस्टिंग और चैलेंजिंग “कक्षा 9 हिंदी व्याकरण Samas Quiz” भी हल करने वाले है।

Q.1 ‘हानि-लाभ’ में कौन-सा समास है?

(a) द्विगु समास

(b) तत्पुरुष समास

(c) बहुव्रीहि समास

(d) द्वन्द्व समास

उत्तर : (d) ‘हानि-लाभ’ में दोनों पद प्रधान है तथा दोनों पदों के बीच ‘और’ समुच्चय बोधक अव्यय छिपा हुआ है। अतः यहां द्वन्द्व समास होगा। द्वन्द्व समास में सभी पद या दोनों पद प्रधान होते हैं तथा उनका पृथक्-पृथक् अस्तित्व भी होता है। बहुव्रीहि समास में अन्य पद की प्रधानता तथा तत्पुरुष समास में उत्तर पद (अन्तिम पद) की प्रधानता होती है। द्विगु समास में पूर्व पद संख्या बोधक होता है।

Q.2 ‘जय-पराजय’ में निम्न में से कौन-सा समास है?

(a) अव्ययी-भाव

(b) बहुव्रीहि

(c) द्वन्द्व

(d) द्विगु

उत्तर : (c) जय-पराजय, माता-पिता, भाई-बहन, गाय-बैल, राम-कृष्ण, बेटा-बेटी आदि में द्वन्द्व समास हैं। द्वन्द्व समास में दोनों पद प्रधान होते हैं तथा अपना अलग-अलग अस्तित्व भी रखते हैं। दोनों पदों के बीच लगे योजक चिह्न में ‘और’ शब्द छिपा रहता है। अव्ययीभाव समास में पूर्व पद की प्रधानता होती है तथा प्रथम पद अव्यय होता है। द्विगु समास संख्यावाची शब्दों से प्रारम्भ होता है। बहुव्रीहि समास में अन्य पद की प्रधानता होती है।

Q.3 ‘धनुर्बाण’ शब्द में किस तरह का समास है –

(a) तत्पुरुष

(c) कर्मधारय

(b) बहुव्रीहि

(d) द्वन्द्व

उत्तर : (d) जिसके दोनों पद प्रधान हों, दोनों संज्ञाएं अथवा विशेषण हों वह द्वन्द्व समास कहलायेगा। इसका विग्रह करने के लिए दो पदों के बीच ‘और’ अथवा ‘या’ जैसा योजक अव्यय लिखा जाता है। ‘धनुर्बाण’ शब्द का विग्रह धनुष और बाण होगा। ।

Q.4 ‘पंचवटी’ शब्द में कौन सा समास है?

(a) बहुव्रीहि समास

(b) द्वंद्व समास

(c) द्विगु समास

(d) तत्पुरुष समास

उत्तर : (c) जिस समास का पूर्वपद संख्यावाचक विशेषण हो, उसे द्विगु समास कहते हैं। इससे समूह अथवा समाहार का बोध होता है। पंचवटी = पाँच वटों का समाहार, अत: पंचवटी में द्विगु समास है।

Q.5 नीलकंठ शब्द में निम्न में से कोनसा समास है?

(a) बहुव्रीहि समास

(b) द्विगु समास

(c) अव्ययीभाव समास

(d) तत्पुरुष समास

उत्तर : (a) नीलकण्ठ में ‘बहुव्रीहि समास’ है, जिसका समास विग्रह है- ‘नीला है कण्ठ जिसका अर्थात् शिव। इस समास के दोनों पदों में कोई पद प्रधान नहीं होता, दोनों मिलकर तीसरे पद की ओर संकेत करते हैं। जैसे-लम्बोदर-लम्बा है उदर जिसका अर्थात गणेश।

Similar Posts