छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर ऑनलाइन आवेदन 2023: Padhai Tuhar Dwar Registration
छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में ऑनलाइन शिक्षा को महत्व देने के लिए छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल की शुरूआत की है जिसके अंतर्गत बच्चों और शिक्षकों दोनों को ही लाभ पहुंचाया जाएगा।
दरअसल इस योजना के अंतर्गत पोर्टल पर बच्चों के लिए कक्षा 1 से 12 तक के स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे की वे घर बैठे अपने शिक्षा को पूरा कर सकें, इस पोर्टल की शुरुआत सरकार ने कोरोना काल के दौरान की थी।
पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल का उद्देश्य और लाभ
लॉकडाउन दौरान सभी शैक्षणिक संस्थान बंद थे जिससे बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ रहा था, इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस पोर्टल की शुरुआत की ताकि बच्चे अपने घर में बैठकर अपनी पढ़ाई को जारी कर सके और इस पोर्टल पर पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थियों को किसी प्रकार का शुल्क देने की जरूरत भी नहीं है।
छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- इस योजना से जुड़ने के लिए विद्यार्थी को सर्वप्रथम पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर जाना है।
- इसके बाद होम पेज पर विद्यार्थी पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना है और अपना एक मजबूत पासवर्ड बनाना है।
- इसके बाद आप डैशबोर्ड पर जाकर लॉगिन करके अपनी पढ़ाई जारी कर सकते हैं।