SBI क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें? – SBI Credit Card Online Apply Kaise Kare 2023

दोस्तों, आज के समय में क्रेडिट कार्ड लोगों के लिए बहुत जरूरी हो गया है। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अब हर जगह होने लगा है। आप नौकरी करने वाले व्यक्ति हो या आप एक स्टूडेंट हो, आपको क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता होती ही है।

ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि SBI क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें? सभी बैंक आजकल अपना काम ऑनलाइन तरीके से कर रही है ऐसे में आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड घर बैठे ही अप्लाई कर सकते हैं।

SBI Credit Card

साथ ही एसबीआई में क्रेडिट करने के लिए काफी आसान तरीके हैं जो हमने नीचे बताया है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए लेख को ध्यान से पढ़ें।

क्रेडिट कार्ड क्या है?

क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जो आपके अनुरोध करने पर किसी भी बैंक के द्वारा आपको दी जाती है। बैंक आपके इनकम के अनुसार आपको यह कार्ड देती है और साथ ही आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट और भुगतान का समय भी तय करती है।

क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रेवल, फ्यूल, डाइनिंग इत्यादि पर ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप किसी भी वस्तु का ईएमआई करा सकते हैं और साथ ही इससे कैश भी निकाल सकते हैं।

आपको हमेशा अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के भुगतान की समय सीमा पर ध्यान रखना होता है। क्रेडिट कार्ड में एक समय सीमा होती है (20 से 50 दिन) जिसके अंदर कार्ड पर खर्च की गई राशि को बैंक में जमा करना होता है। अन्यथा समय सीमा समाप्त होने पर बैंक शेष राशि पर ब्याज लगाता है, जो कि ग्राहकों पर काफी महंगा साबित हो सकता है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के प्रकार

अभी के समय में एसबीआई बैंक ने कई सारे क्रेडिट कार्ड जारी किया है जो कि ग्राहकों के क्रेडिट स्कोर को ध्यान रखते हुए दिया जाता है।

  •  एसबीआई कार्ड इलीट
  •  एसबीआई कार्ड पल्स
  •  डॉक्टर्स एसबीआई कार्ड
  •  एसबीआई कार्ड इलीट एडवांटेज
  •  डॉक्टर एसबीआई कार्ड

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

एसबीआई बैंक में क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जो भी नीचे दिए गए हैं-

Identity Proof:- बैंक स्टेटमेंट / पेंशन बुक / वोटर आईडी कार्ड / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस

Address Proof:- पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी

Income Proof:- सैलरी स्लिप / बैंक स्टेटमेंट / इनकम टैक्स रिटर्न और इसके साथ में पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने की योग्यता

एसबीआई क्रेडिट कार्ड में अप्लाई करने के लिए आपको दिए गए योग्यता पर खरा उतरना होगा, यानी इस के कुछ नियम और सर्त है जो कि पूरा होने पर ही आप क्रेडिट कार्ड अप्लाईकर सकेंगे।

  • आपका न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होना चाहिए।
  • आपका अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष होना चाहिए।
  • आप एक वेतनभोगी या स्व-नियोजित होने चाहिए।
  • आपका आय का नियमित स्रोत होना चाहिए और साथ ही क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।

क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं?

क्रेडिट कार्ड के फायदे की बात की जाए तो बहुत सारे हैं जो कि नीचे दिए गए हैं

भुगतान में लचीलापन

अगर आप शॉपिंग करना चाहते हैं या अपने जरूरत पर पैसे खर्च करना चाहते हैं तो आपको उस वक्त भुगतान करने का जरूरत नहीं पड़ेगा, उस वक्त आपक्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपको लगभग 1 महीने का समय मिल जाता है जिसमें आप पैसों का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड स्कोर में वृद्धि

अगर आप क्रेडिट कार्ड से खर्च हुए पैसों को सही समय पर भुगतान करते हैं तो आपका इससे अच्छा क्रेडिट स्कोर तैयार होता है और आपकी अच्छी छवि बनती है जिससे अगर आप भविष्य में लोन लेते हैं तो आपको आसानी से मिल सकती है।

ईएमआई की सुविधा

अगर आप कोई भी सामान खरीदते हैं तो उसमें ईएमआई का विकल्प मिल जाता है। बहुत से कंपनियों ने अपने सामानों पर कार्ड धारकों के लिए ईएमआई की सुविधा देती है जिससे आप आसानी से किस्तों पर अपने जरूरत की सामान का पैसा दे सकते हैं।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए बहुत ही आसान तरीके हैं जो कि नीचे दिए गए हैं और इन स्टेप्स को पालन करने के बाद आप आसानी से एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • एसबीआई के होम पेज खुल जाने के बाद आपको थोड़ा नीचे स्क्रोल करना होगा।
  • इसके बाद आपको कई प्रकार के एसबीआई क्रेडिट कार्ड दिखेंगे जिनमें से आपको अपनी जरूरत के अनुसार कार्ड को चुनना होगा।
  • चुने गए क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जाएगा, आपको इस फॉर्म को भरना है और पूछे गए सवालों का सही सही जवाब भरना है।
  • फॉर्म भरने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाना है, इसके लिए आप के फोन पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको इंटर ओटीपी की जगह पर डालना है। इसके बाद नीचे दिए गए टर्म्स एंड कंडीशन बॉक्स पर टिक लगाकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा।
  • रेजिडेंस ऐड्रेस वाले बॉक्स में आपको अपना घर का पता डालना है।
  • अपना कार्य क्षेत्र और कार्ड क्षेत्र का पता नीचे दिए गए बॉक्स में डालें।
  • फिर आपको अपना ईमेल देना होगा जहां आपको एसबीआई द्वारा डाक्यूमेंट्स भेजे जाएंगे।

सारे प्रोसेस के बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आपको सूचना दी जाएगी कि आप इसके योग्य है या नहीं। अगर आप इस के योग्य पाए जाते हैं तो आपके मोबाइल पर एप्लीकेशन नंबर दिया जाएगा जिसके द्वारा अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।

इसके बाद आपको एसबीआई कस्टमर केयर द्वारा कॉल आएगा जिसमें आपके द्वारा भरी गई एप्लीकेशन की जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा।

जानकारी सही पाने पर आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र की कॉपी बैंक में जमा करनी होती है। जिसके बाद 20 से 25 दिन के भीतर आपका क्रेडिट कार्ड आपके दिए गए एड्रेस पर पहुंच जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *